Hindi Newsportal

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 9 लाख के पार – जानें अन्य राज्यों के लाइव अपडेट्स

Corona
0 692

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले चौबीस घंटे में भारत में 28,498 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 553 लोगों की मौत हो गई है। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,06,752 है। अच्छी बता ये है कि 5,71,460 मरीज ठीक भी हुए हैं और एक्टिव केस 3,11,565 हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से अबतक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से संक्रमित टॉप 3 प्रदेश –

सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रदेश की बात करे तो पहले स्थान महाराष्ट्र है जहाँ सबसे ज्यादा (6497) कोरोना के मामले आए। वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 60 हजार 924 हो गई है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। वहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,42,798 हो गया है। वहां भी 4328 नए मामले आए। इस मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,13,740 हो गई है। दिल्ली में बीते चौबीस घंटे में 1246 नए मामले सामने आए।

राजस्थान में कोरोना के 98 नए केस मिले, 3 की मौत –

राजस्थान में कोरोना के 98 नए केस मिले हैं और 3 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 25034 हो गई है। इनमें से 5759 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 521 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सभी प्रदेशों के लाइव अपडेट्स के लिए यहाँ क्लिक करे –

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 13 जुलाई को एक दिन में रिकॉर्ड 22 हजार 261 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 248 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 21 हजार 686 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। एक दिन में सबसे ज्यादा 575 लोग संक्रमित आए हैं। सोमवार को हर 39 टेस्ट में से एक पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव रेट 2.58% रहा। अब एक बार फिर मध्यप्रदेश में लॉकडाउन करने को लेकर सोच-विचार शुरू हो गया है। ग्वालियर में तो एक दिन में 110 मरीज मिले, जबकि इंदौर में 92 और भोपाल में 88 संदिग्ध पॉजिटिव निकले।

बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 134 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 17421 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान नौ और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 134 पर पहुंच गई। इसके साथ ही प्रदेश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 17421 हो गई है।

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,498 नए मामले, कुल संख्या 9 लाख के पार

झारखंड में कोरोना वायरस से दो और मौत, 189 नए मरीज आए सामने

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से धनबाद में दो और व्यक्तियों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है जबकि इस महामारी के 189 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3963 हो गई

Corona

 

असम में 1001 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत्र विश्व शर्मा के अनुसार राज्य में 13 जुलाई को 1,001 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसमें गुवाहाटी में 513 भी शामिल हैं। कुल मामले 17,807 हैं जिनमें 11,416 ठीक हुए हैं, 6,348 सक्रिय मामले और 40 लोगों की मौते हुई हैं।

पुडुचेरी में कोरोना के 63 नए मामले, कुल आंकड़ा 1531 पहुंचा

पुडुचेरी में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1531 हो गई है। इनमें से 684 एक्टिव केस हैं और 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी मरीज रिकवर कर चुके हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram