Hindi Newsportal

देश भर में आज मनाया जाएगा धनतेरस का त्यौहार, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

0 278

धनतेरस 2022: दीपावली के 5 दिवसीय त्यौहार की शुरूआत आज यानी 22 अक्टूबर को धनतेरस के साथ शुरू हो गई है. आज देशभर में धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है.

 

लोग इस दिन भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं और कुछ नया खरीदते हैं जिसे बहुत शुभ माना जाता है, लोग सौभाग्य के संकेत के रूप में सोना, चांदी, कपड़े, गैजेट खरीदते हैं. यह दिन विशुद्ध रूप से धन की देवी को समर्पित है.

 

इस बार धनतेरस का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है. 22 अक्तूबर को शाम 6 बजे त्रयोदशी तिथि लग जाएगी और फिर प्रदोष काल मुहूर्त में पूजा और खरीदारी हो सकेगी. वहीं उदया तिथि के आधार पर 23 अक्तूबर 2022 धनतेरस मनाया जाएगा.

 

धनतेरस का शुभ मुहूर्त

त्रयोदशी तिथि शुरू –  22 अक्टूबर 2022 को शाम 06:02 बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त – 23 अक्टूबर 2022 को शाम 06:03 बजे
प्रदोष काल – 05:45 पी एम से 08:17 पी एम
वृषभ काल – 07:01 पी एम से 08:56 पी एम
धनतेरस पूजा मुहूर्त – 07:01 पी एम से 08:17 पी एम