Hindi Newsportal

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM Modi ने किया ‘रोजगार मेले’ का शुभारंभ

0 250

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ भी किया. वहीं पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को नियुक्ती पत्र दिए गए.

 

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं. बीते 8 वर्षों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है आज उसमें एक और कड़ी जुड़ी रही है ये कड़ी रोजगार मेले की है. आज केंद्र सरकार 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है.

 

उन्होंने आगे कहा, विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं. इसमें हमारे नवीन आविष्कारों,उद्यमी , किसानों और उत्पादन से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है.

 

आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है- पीएम

पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था पर जोर डालते हुए कहा, आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वें नंबर तक की छलांक लगाई है. आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है.

 

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप इंडिया पर भी जोर दिया उन्होंने कहा, स्टार्टअप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है. साल 2014 तक जहां देश में कुछ 100 ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80,000 से अधिक हो चुकी है. इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है.

 

“भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है. एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है. अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं.”