Hindi Newsportal

रीवा बस दुर्घटना: सीएम शिवराज ने की मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा

0 369

रीवा बस दुर्घटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रीवा जिले में सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

 

रीवा में हए हादसे पर मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, रीवा में कल रात लगभग 11 बजे दुर्घटना घटी.. ये बहुत दुखद घटना है. सूचना मिलने पर मध्य प्रदेश के जिला प्रशासन, SP के साथ पूरा अमला राहत और बचाव कार्य में जुट गया. घायलों का निशुल्क इलाज संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

 

उन्होंने आगे कहा, “मृतकों के परिजनों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी और घायलों को 10,000 रुपए दिए जांएगे.”

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक यात्री बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें कुल 15 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हो गए. हादसा रात करीब 10:30 से 11 बजे के बीच हुआ जब बस आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार 100 यात्री कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

 

40 घायलों में से 20 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती हैं और एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

 

बतादें कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. रीवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत भसीन ने कहा कि बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर यूपी के निवासी हैं.