Hindi Newsportal

देशभर में हिट एंड रन कानून का विरोध, ट्रक ड्राइवरों ने किया चक्काजाम, जाने क्या है यह पूरा मामला

0 1,325

देशभर में हो रहा हिट एंड रन कानून का विरोध प्रदर्शन

ट्रक ड्राइवरों ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतारें कर रही आम जनता को परेशान

जाने क्या है यह पूरा मामला

 

देशभर में बस-ट्रक ड्राइवर आज दूसरे दिन मंगलवार को भी हड़ताल पर हैं. अधिकतर जिलों में बसों और ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं. दरअसल ड्राइवर हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध के चलते भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य शहरों के बस स्टैंड से बसें नहीं चल रही हैं. अकेले इंदौर में करीब 900 बसें बंद हैं. जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंप पर भी लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली.

 

नया नियम कहता है कि अगर सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक पुलिस को टक्कर की सूचना दिए बिना मौके से फरार होता है तो उसे 10 साल की जेल और 10 लाख का जुर्माना देना पड़ेगा. कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल और चक्काजाम कर दिया है. न सिर्फ ट्रक ड्राइवर बल्कि बस, टैक्सी और ऑटो चालक भी इसका विरोध कर रहे हैं. नए नियम निजी वाहन चालकों पर भी समान रूप से लागू होंगे.

 

वहीं इससे पहले पुराने कानून के मुताबिक हिट एंड रन केस में दो साल की सजा का प्रावधान था और जमानत भी मिल जाती थी.

 

वाहन चालकों की हड़ताल का असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कॉलेज और स्कूल वाहन नहीं चले, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों और शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

 

महाराष्ट्र सरकार ने वाहन चालकों की हड़ताल को देखते हुए पुलिस को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को कहा है कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

 

हिमाचल प्रदेश में भी हड़ताल का असर सुबह से देखने को मिल रहा है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के हड़ताल के कारण धर्मशाला में पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं.