Hindi Newsportal

दिवाली की सुबह AQI ‘खराब’ रहने के कारण दिल्ली में छाई धुंध

0 449

नई दिल्ली: दिवाली की सुबह, दिल्लीवासियों को आसमान में धुंध की चादर देखने को मिली, क्योंकि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 276 (खराब) श्रेणी में है.

 

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली के समग्र क्षेत्र में एक्यूआई 276 पर ‘खराब’ श्रेणी में था. हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र और लोधी रोड में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ रहा. ‘ श्रेणी क्रमशः 319 और 314 पर. मथुरा रोड पर, एक्यूआई 290 पर ‘खराब’ श्रेणी में था. दिल्ली हवाई अड्डे के आसपास, एक्यूआई 245 पर ‘खराब’ श्रेणी में रहा.

 

नोएडा से सटे इलाके में एक्यूआई 309 पर ‘बेहद खराब’ दर्ज किया गया.

 

आज सुबह दिल्ली में कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर बहुत खतरनाक हद तक बढ़ चुका है. दिवाली होने के कारण आज रात तक दिल्ली में हवा के बहुत ज्यादा जहरीला होने की आशंका जताई जा रही है.