Hindi Newsportal

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल को अदालत से बड़ा झटका, याचिका ख़ारिज, कल कोर्ट में ED के समने पर होना होगा पेश

File Image
0 367

दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल को अदालत से बड़ा झटका, याचिका ख़ारिज, कल कोर्ट में ED के समने पर होना होगा पेश

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखियां अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च (शनिवार) को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अदालत के समन पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सत्र अदालत में अपील दायर करके व्यक्तिगत पेशी से छूट की मांग की थी। उनकी याचिका पर गुरुवार और शुक्रवार को लंबी सुनवाई हुई। स्पेशल जज राकेश सयाल ने कहा है कि कार्रवाई पर स्टे खारिज किया जाता है, लेकिन अगर वह (केजरीवाल) उपस्थिति से छूट चाहते हैं तो ट्रायल कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

कोर्ट के आदेश के अनुपालन में केजरीवाल को पेश होना होगा। कोर्ट ने कहा कि यदि वह शारीरिक उपस्थिति से छूट चाहते हैं तो संबंधित न्यायालय के समक्ष अनुरोध किया जा सकता है, जिसके लिए उनहें कोर्ट के समक्ष कल उपस्थित होना होगा।

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए उन्हें पिछले साल नवंबर से अब तक कुल 8 बार बुलाया जा चुका है। केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को अवैध और राजनीतिक से प्रेरित बताते हुए हर बार दरकिनार किया। हालांकि, पिछले नोटिस के बाद उन्होंने कहा था कि 12 मार्च के बाद ईडी चाहे तो वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो सकते हैं।