Hindi Newsportal

दिल्ली सरकार ने पहले स्कूलों में बढ़ाई सर्दी की छुट्टियां, बाद में कहा ‘गलती से जारी हुआ आदेश’

File Image: Delhi Schools
0 924
दिल्ली सरकार ने पहले स्कूलों में बढ़ाई सर्दी की छुट्टियां, बाद में कहा ‘गलती से जारी हुआ आदेश’

 

देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन बाद में दिल्ली सरकार ने आदेश को तत्काल रूप से वापस ले लिया है।  दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने देर रात ट्वीट कर कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था। आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है।

दिल्ली में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण दिल्ली के अधिकांश स्कूल बीते शुक्रवार-शनिवार तक बंद धे और सोमवार से फिर खुलने वाले थे। लेकिन अभी सर्दी का प्रकोप कम नहीं हुआ है इसलिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।

शनिवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सीवियर कोल्ड डे जैसी स्थिति रही। सुबह से ही मौसम सर्द रहा। दोपहर में भी धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को कंपकंपी महसूस हुई। वहीं शाम ढलते ही ठंड भी बढ़ गई। इससे पहले दिन में शिक्षा निदेशालय ने कहा कि ठंड के मौसम की स्थिति के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। अब शनिवार की देर रात दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि आदेश में कुछ गलती थी।

अधिकारी ने कहा कि शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलत तरीके से जारी किया गया था। आदेश तुरंत वापस ले लिया गया है। इस पर निर्णय कल सुबह लिया जाएगा। दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।