Hindi Newsportal

दिल्ली-शिमला-दिल्ली उड़ानें फिर से शुरू करेगी एलाइंस एअर, 26 सितंबर से प्रभावी होगी उड़ान

0 636

नई दिल्ली : एलाइंस एअर दिल्ली-शिमला-दिल्ली मार्ग पर अपनी उद्घाटन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) को फिर से शुरू करेगी. यह कदम उत्तर भारत में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए उठाया जा रहा है

 

एलाइंस एअर ने अपने एक बयान में कहा कि इस शुरूआत के साथ, एयरलाइन हिमाचल प्रदेश में अपने नेटवर्क को बढ़ाएगी ताकि यात्री हर दिन दिल्ली-शिमला-दिल्ली के लिए अपनी उड़ान भर सकें. उड़ान 26 सितंबर 2022 से दैनिक रूप से प्रभावी होगी. यह उड़ान एटीआर 42-600 विमान के साथ प्रचावलत होगी. बता दें कि पहले इस उड़ान की शुरूआत 6 सितंबर 2022 को होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान का संचालन नहीं किया जा सका.

 

एयरलाइन ने आगे बताया कि फ्लाइट टिकट का किराया 2,141 रुपये है और कहा कि दिल्ली से शिमला की फ्लाइट सुबह 7.10 बजे चलेगी जबकि शिमला से दिल्ली की फ्लाइट रोजाना सुबह 8.50 बजे चलेगी.

 

“उड़ान 9I 821 दिल्ली से 0710 बजे प्रस्थान करेगी और 0820 बजे शिमला पहुंचेगी. उड़ान 9I 822 शिमला से 0850 बजे प्रस्थान करेगी और 1000 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली-शिमला और शिमला के लिए प्रारंभिक सभी समावेशी किराए -दिल्ली 2141 रुपये होगी.”

 

एलाइंस एअर द्वारा उड़ान से जुड़ी प्रैस विज्ञप्ति संलग्न है