Hindi Newsportal

दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से मिली काफ़ी राहत, राजधानी में आज वायु गुणवत्ता 133 पर

0 268

दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से मिली काफ़ी राहत, राजधानी में आज वायु गुणवत्ता 133 पर

 

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए आज एक अच्छी खबर हैं। यहाँ जिन लोगों को रोजाना प्रदूषण के चलते सांस लेने में मुश्किल हो रही थी, आज उन्हें प्रदूषण से काफी राहत मिली। आज सुबह सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है। आज सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता 133 पर दर्ज की गयी, जो अक्सर 250 या 300 के पार होती थी। दिल्ली के सभी इलाकों की एयर क्वालिटी बेहतर हुई है।

दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III को हटा दिया गया है और फिलहाल GRAP के दूसरे चरण की पाबंदियां जारी हैं।  लेकिन हालात इसी तरह बेहतर रहे तो इनमें भी कमी देखने को मिल सकती है।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. प्रदूषण के बीच दिल्ली में GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां लागू हैं.