Hindi Newsportal

दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, कई इलाकों में AQI पहुंचा 999 तक

Image Credits - ANI
0 390

कोरोना वायरस संक्रमण और बढ़ते प्रदूषण के चलते दिवाली के दिन कई दिल्ली समेत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था । हालांकि दीपावली की शाम SC और NGT के आदेशों की दिल्लीवासियों ने जमकर धज्जिया उड़ाई। दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में जमकर आतिशबाजी हुई। इसका नतीजा ये हुआ कि पहले से ही खराब दिल्ली की हवा गंभीर स्थिति में जा पहुंची।

प्रदूषण की चादर में लिपटी दिल्ली, AQI 999 तक

दिवाली की रात हुई आतिशबाजी के कारण दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में जा पंहुचा। प्रदुषण का आलम ये था कि दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 999 तक पहुंच गया। अब आज सुबह से ही दिल्ली रात के वक्त दिवाली के पटाखों के प्रदूषण की चादर में लिपटी है।

ये भी पढ़े : गोवर्धन पूजा आज: पूजा के शुभ मुहूर्त की कुल अवधि 02 घंटे 09 मिनट,जानें पूजा विधि, महत्व और पौराणिक कथा

यहाँ जानें कुछ इलाकों का AQI

आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 572, मंदिर मार्ग इलाके में 785, पंजाबी बाग में 544, द्वारका सेक्टर 18बी में 500, सोनिया विहार में 462, अमेरिकी दूतावास के आसपास 610, शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेज स्टडीज के आसपास 999, जगांगीरपुरी में 773, सत्यवती कॉलेज में 818 और बवाना इलाके में 623 दर्ज किया गया।

आधी रात नगर नियम ने शुरू किया फॉगिंग का काम।

इधर प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आधी रात में सदर बाजार इलाके में पानी का छिड़काव किया वहीँ नॉर्थ दिल्ली के मेयर जयप्रकाश हॉट स्पॉट एरिया में फॉगिंग कराते नजर आए ताकि बढ़े हुए प्रदूषण को कम किया जा सके।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram