Hindi Newsportal

दिल्ली में एयर क्वालिटी अभी भी ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में, वायु गुणवत्ता 320 पर

0 225

दिल्ली में एयर क्वालिटी अभी भी ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी में, वायु गुणवत्ता 320 पर

 

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। दिल्ली में अभी भी हवा जहरीली बनी हुई है। एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक आज सुबह वायु प्रदूषण का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली में आज सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 320 मापा गया।

दिल्ली में आज की वायु गुणवत्ता पिछले दो दिन के मुकाबले काफी अच्छी स्थिति है, पिछले कुछ दिनों से पूरे दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 500 के पार या उसके आस-पास पहुंच गया था। शनिवार को तेज हवाएं चलीं, जिसके कारण प्रदूषण से कुछ राहत मिली। हालांकि, पड़ोसी राज्यों खासकर पंजाब में पराली जलाए जाने के कारण हवा की गुणवत्ता अब तक बेहतर नहीं हो पाई है।