Hindi Newsportal

दिल्ली को अगले 48 घंटे में मिल सकती है गर्मी से राहत: IMD

File image
0 725

भीषण गर्मी के चलते कुछ राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं. भारत के मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अगले 48 घंटों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार (5 जून) को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। वही आज यानि बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है।

इसके अलावा, IMD ने यह भी भविष्यवाणी की कि बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, शिमला, किन्नौर, सिरमौर, मंडी और कुल्लू के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश, बिजली और आंधी के साथ गरज के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में पृथक पॉकेट में गंभीर गर्मी की लहर के साथ कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति हो सकती है। पूर्वी राजस्थान और हरियाणा, मराठवाड़ा छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कई इलाकों को भीषण गर्मी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।