Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर में हर सांस पर प्रदूषण का पहरा, ‘गंभीर’ श्रेणी में है वायु गुणवत्ता, NCR में GRAP-4 लागू

फाइल इमेज
0 456
दिल्ली-एनसीआर में हर सांस पर प्रदूषण का पहरा, ‘गंभीर’ श्रेणी में है वायु गुणवत्ता, NCR में GRAP-4 लागू

 

देश की राजधानी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है, लोगों को अभी भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली। दिवाली से पहले ही दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है वहीं कई इलाकों में AQI अति गंभीर श्रेणी में भी श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण में अंकुश लगाने के लिए राजधानी और आसपास के इलाकों में सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक तथा चार पहिया कमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में कई दिनों से जारी वायु प्रदूषण दीवाली से पहले ही अपने चरम पर पहुंच गया है। पिछले तीन-चार दिनों से धुंध और कोहरे की चादर में दिल्ली लिपटी हुई है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रदूषण को काबू करने के लिए GRAP 4- लागू कर दिया है।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखा जा सकता है। इसके साथ ही हवा में घुला जहर (पॉल्यूशन) कायम रहने की आशंका है। आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली एनसीआर में सोमवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा होगा।

वहीं बात अगर वायु प्रदूषण की करें केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। न्यू मोती बाग में एक्यूआई 488, वजीरपुर में 482, बवाना में 478, पटपड़गंज में 471, पंजाबी बाग में 469, मुंडका 466, द्वारका सेक्टर 8 463, ओखला में 449, शादीपुर में 440 सहित दिल्ली के अन्य इलाकों में भी कमोवेश यही हाल है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई अपराह्न चार बजे 454 दर्ज किया गया.