Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत, वायू गुणवक्ता (AQI) अब हुआ 321

0 268

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत, वायू गुणवक्ता (AQI) अब हुआ 321 

 

देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाके एनसीआर में अब कमी आयी है। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ग्रैप-4 के नियमों को हटा दिया है। हालांकि चौथे दिन यानी मंगलवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ही दर्ज किया गया है लेकिन बीते दिनों से इनमें सुधार हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता मंगलवार सुबह 321 के एक्यूआई के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। बता दें कि बीते दिनों में दिल्ली-एनसीआर रीजन में AQI 500 के पार दर्ज की गयी थी।

 

सफर यानी वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली द्वारा जारी सुबह 6 बजे के डेटा के मुताबिक मुताबिक, एनसीआर की हवा भी काफी खराब हो चुकी है। नोएडा में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 354 का एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 326 पर रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-4 के नियमों को लागु कर दिया गया था। लेकिन प्रदूषण में कमी के चलते अब ग्रैप-4 के नियमों को हटा दिया गया है। इसके साथ ही 9 नवंबर से सभी प्राइमरी स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा। ट्रकों की एंट्री पर लगी पाबंदी हट जाएगी। सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम के आदेश को वापस लेने समेत कई फैसले कल की बैठक में लिए गए हैं।