Hindi Newsportal

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में आयी कमी, लेकिन अब भी वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘खराब’

फाइल इमेज
0 609
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में आयी कमी, लेकिन अब भी वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘खराब’

 

दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। दिल्ली के AQI में बुधवार के बाद आज गुरुवार को भी कुछ सुधार दर्ज किया गया है। प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अब राहत मिल रही है। हवा में राहत महसूस कर रहे हैं। बीते 46 दिन से राजधानी घुट रही है। इस दौरान एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब प्रदूषण का स्तर सामान्य रहा हो। भारतीय मानकों के अनुसार, प्रदूषण का सामान्य स्तर 200 या इससे कम है। इस हवा में सांस लेना सुरक्षित है।

 

 

दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, क्योंकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सुबह 8:00 बजे दर्ज आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में AQI 384-287 था. ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ की ओर यह बदलाव कई दिनों बाद आया है।

हल्की बर्फबारी के बाद पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से अभी कुछ दिन प्रदूषण से इसी तरह ही राहत रहेगी। मौसम विभाग के संस्थान आईआईटीएम पुणे के अनुसार बुधवार को नॉर्थ वेस्ट की तरफ से आई हवाओं ने प्रदूषण को कम किया। इन हवाओं की स्पीड भी 10 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही। अब 7 से 8 दिसंबर तक प्रदूषण बेहद खराब स्तर में रह सकता है। इसके बाद 9 दिसंबर को यह एक बार फिर कम होकर खराब स्थिति में आ जाएगा।