Hindi Newsportal

तेलंगाना के नए सीएम के रूप में रेवंत रेड्डी आज लेंगे शपथ, जानें कौन हैं रेवंत रेड्डी

फाइल इमेज
0 939
तेलंगाना के नए सीएम के रूप में रेवंत रेड्डी आज लेंगे शपथ, जानें कौन हैं रेवंत रेड्डी

 

तेलंगाना में नए मुख्य्मंत्री के ताज के लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार चुन लिया है। कांग्रेस ने तेलंगाना में रेवंत रेड्डी को नए मुख्यमंत्री के लिए चुना है। रेवंत रेड्डी आज तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। 56 वर्षीय रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1.04 बजे एलबी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्हें तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

आइये जानते हैं कौन हैं रेवंत रेड्डी-

बता दें कि रेवंत रेड्डी पेशे से एक किसान हैं, लेकिन इलेक्शन कमीशन को दिए अपने हलफनामे में उन्होंने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक वह 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। रेवंत रेड्डी का जन्म महबूबनगर जिले के कोंडारेड्डी पल्ली में 8 नवंबर, 1969 को हुआ था।  छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्य रहे रेवंत वर्ष 2006 में स्थानीय राजनीति में उतरे थे, और पहली बार में ही निर्दलीय के तौर पर मिडजिल मंडल से ZPTC सदस्य चुने गए। अगले ही साल, यानी 2007 में वह निर्दलीय के तौर ही पहली बार विधान परिषद सदस्य चुने गए।

उस्मानिया यूनिवर्सिटी के ए.वी. कॉलेज से कला स्नातक की डिग्री पाने वाले रेवंत रेड्डी बाद में तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) प्रमुख (तथा आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री) एन. चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद TDP में शामिल हो गए. वर्ष 2009 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा, और TDP प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस के पांच बार के विधायक गुरुनाथ रेड्डी को पराजित कर दिया। इसके बाद अविभाजित आंध्र प्रदेश से तेलंगाना विधानसभा के लिए वर्ष 2014 में उन्होंने एक बार फिर कोडांगल सीट से TDP प्रत्याशी के रूप में गुरुनाथ रेड्डी को पराजित किया, और इसके बाद उन्हें TDP की ओर से सदन में नेता चुन लिया गया.

बीते रविवार को विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों में लगभग ‘असंभव’ कहे जाने वाले परिणाम सामने आए, और ‘अजेय’ कहे जाने वाले भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मुखिया के.चंद्रशेखर राव (KCR) की सरकार गिर गई। इसके लिए रेवंत रेड्डी ने कड़ी मेहनत की थी।
जून-जुलाई, 2021 में तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद से लगातार ज़मीन पर काम करते दिखने वाले 54-वर्षीय रेवंत रेड्डी ने चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद हैदराबाद में कहा, “आज हमें जो जीत मिली है, वह उन लोगों के लिए है, जिन्होंने तेलंगाना के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया… हम उनके आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे और अपने सभी वादे पूरा करना सुनिश्चित करेंगे…”

बता दें कि रेवंत रेड्डी ने 08 साल पहले कसम खाई थी कि मेरे जीवन का उद्देश्य केसीआर (के.चंद्रशेखर राव) को गद्दी से उतारना और उनके परिवार को राजनीति से खत्म कर देने का है। अब हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने ये सच कर दिखाया है। राज्य में उनकी अगुवाई में कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति को बडे़ अंतर से उखाड़ फेंका है।

ये काम उन्होंने केवल तीन साल के भीतर किया। दरअसल वर्ष 2020 में उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन की जगह राज्य में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया। बेशक उनके छोटे कद का उपहास भी उड़ाया गया लेकिन अब उन्होंने दिखा दिया कि तेलंगाना की सियासत में उनका कद काफी बड़ा हो चुका है।