Hindi Newsportal

दिल्ली: आप सरकार के एक और मंत्री पर ED का शिंकजा, मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

0 530
दिल्ली: आप सरकार के एक और मंत्री पर ED का शिंकजा, मंत्री राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

 

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के लिए दिन प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली सरकार के और मंत्री राज कुमार आनंद पर ED ने अपना शिकंजा कसा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  आज सुबह से सर्च जारी है। उनसे जुड़े 9 परिसरों पर छापेमारी चल रही है।

 

बता दें कि यह छापेमारी उस दौरान हो रही है, जब आप पार्टी के तीन दिग्गज नेता पहले ही जेल में हैं वहीं आप प्रमुख व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है।

दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. शराब घोटाला को लेकर लगातार आम आदमी पार्टी के नेता, विधायकों और मंत्रियों पर ईडी छापेमारी कर रही है. शराब घोटाला केस में ही मनी लॉन्ड्रिंग के संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सीएम 11 बजे तक ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं. घोटाला केस में इससे पहले पार्टी के संजय सिंह, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल हो चुकी है. हाल ही में राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था.