Hindi Newsportal

ताजमहल में बंदरों का आतंक, घूमने आई स्पेनिश महिला को बनाया निशाना

0 276

आगरा: ताजमहल में खूंखार बंदरों का आतंक जारी है. सोमवार सुबह ताजमहल में घूमने आई स्पेनिश महिला को खूंखार बंदर द्वारा निशाना बनाने का मामला सामने आया है.

 

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह बंदरों ने स्पेनिश महिला पर हमला कर दिया. बंदरों ने उसकी टांग में काट लिया, जिससे खून बहने लगा. पैर से खून बहता देख पर्यटक फूट-फूटकर रोने लगी. बंदर द्वारा इस हमले के बाद फोटोग्राफर योगेश पारस और एएसआई कर्मचारी अरुण कुमार ने पर्यटक का उपचार किया.

 

क्या है पूरा मामला

स्पेनिश पर्यटक अपने साथियों के साथ सोमवार की सुबह ताजमहल घूमने के लिए पहुंची थी. विदेशी पर्यटक ताज में मोबाइल से फोटो खींच रहे थे कि तभी कुछ उपद्रवि बंदरों ने महिला पर्यटक पर हमला कर दिया. बंदर के हमले से महिला की टांग में चोट लग गई. जिसके बाद फोटोग्राफर और एएसआई कर्मचारी ने उसके पैर में पट्टी बांधी और वह होटल के लिए रवाना हो गई.

 

दरहसल ताजमहल में पर्यटकों को उत्पाती बंदरों से बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के कर्मचारियों को तैनात किया गया है, लेकिन फिर भी आतंक कम नहीं हुआ है. बंदर द्वारा लगातार पर्यटकों को निशाना बनाने के मामले सामने आते रहे हैं.