Hindi Newsportal

टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बनी इंडिया

0 587

IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चल रही टेस्ट सीरीज में इंडिया अपने खेल से नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में तेज गति से रन बनाते हुए 24 ओवर में भारत ने 181 रन बना लिए. इसके अलावा टीम इंडिया ने दूसरी पारीमें अपने 100 रन केवल 74 गेंद पर ही बना लिए. ऐसा कर भारत ने विश्व रिकॉर्ड भी बनाया.

 

दरअसल भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बन गई हैं. इस कारनामे के चलते टीम इंडिया नेश्रीलंका के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि इससे पहले श्रीलंका ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट में महज़ 80 गेंदों में 100 बनाए थे.

 

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टीम द्वारा सबसे तेज़ 100 रन
1.
भारत – 74 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज (2023)
2.
श्रीलंका – 80 गेंदें बनाम BAN
3.
इंग्लैंड – 81 गेंदें बनाम दक्षिण अफ्रीका
4.
बांग्लादेश – 82 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज
5.
इंग्लैंड – 82 गेंदें बनाम PAK

 

गौरतलब है कि, भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की अपनी दूसरी पारी 181 रन पर घोषित कर दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 365 रन का लक्ष्य दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 57 जबकि इशान किशन ने 52 रन की पारी खेली. इससे पहले भारत के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन ही बना सकी थी और 183 रन से पिछड़ गई थी. भारत की ओर से सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे.