Hindi Newsportal

ज्ञानवापी मामला: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे एक बार फिर से शुरू, परिसर के अंदर पहुंची ASI की टीम

Varanasi, May 14 (ANI): Devotees leaving the mosque after offering Namaz as survey conducted, at Gyanvapi Masjid, in Varanasi on Saturday. (ANI Photo)
0 501

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे एक बार फिर से शुरू हो गया है. आज सुबह एएसआई की टीम परिसर के अंदर पहुंच चुकी है. बीते दिन इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने की अनुमति दे दी थी. हाईकोर्ट ने एएसआई सर्वे को ये कहते हुए इजाजत दी कि इससे किसी को नुकसान नहीं है.

 

वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसपर सुनवाई भी आज ही होगी. यह ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हिंदू पक्ष के दावों को लेकर कराया जा रहा है. ASI की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में आज सुबह सात बजे से सर्वे का काम शुरू कर दिया है.

 

चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की बेंच ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए वाराणसी जिला अदालत के ASI सर्वे के आदेश को प्रभावी कर दिया था. गौरतलब है कि 27 जुलाई को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. मुस्लिम पक्ष मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने वाराणसी जिला जज के 21 जुलाई के एएसआई सर्वे के आदेश को कोर्ट में चुनौती दी थी.