Hindi Newsportal

जियो प्लेटफॉर्म में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए गूगल करेगा 33,737 करोड़ रुपए का निवेश

0 454

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) में बुधवार को कंपनी के चैयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल रिलायंस के वेंचर ‘जिओ प्लेटफार्म’ में 33,737 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में 33,737 करोड़ का निवेश करके कंपनी में 7.7 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगा।

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो आने वाले तीन सालों में आधा 50 करोड़ मोबाइल कस्टमर जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि जियो ने संपूर्ण 5जी तकनीक विकसित कर ली है, जो भारत में वर्ल्ड क्लास 5G सर्विस प्रदान करेगा। जैसे ही 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे, इसके ट्रायल शुरू हो जाएंगे। फील्ड में इस्तेमाल के लिए अगले साल तक यह तकनीक तैयार की जा सकती है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि गूगल के साथ मिलकर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित  4G-5G स्मार्टफोन बनाएंगे।

जियो में यह दूसरा सबसे बड़ा निवेश

रिलायंस जियो में गूगल का यह निवेश 14वां निवेश है। साथ ही यह दूसरा सबसे बड़ा निवेश है इससे पहले फेसबुक ने 43 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अप्रैल से अब तक जियो में हिस्सेदारी बेचकर और राइट्स इश्यू को मिलाकर कुल 2.04 लाख करोड़ रुपए हासिल किए हैं।

ये भी पढ़े : बिहार के 7 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, जानें बाकी राज्यों का हाल

मुकेश अंबानी ने बताया कि गूगल और जियो साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत 5जी युग के दरवाजे पर खड़ा है। हमारा प्रयास वर्तमान में 2जी फोन इस्तेमाल कर रहे 35 करोड़ भारतीयों को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराना होगा। वहीं एजीएम में फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के वीडियो संदेश भी चलाए गए

गूगल करेगा भारत में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश 

बता दें कि सोमवार (13 जुलाई) को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि वे भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में अगले 5-7 सालों में 10 अरब डॉलर का भारी निवेश करेंगे। सुंदर पिचाई ने कहा था कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकॉनमी है। कंपनी अगले 5-7 सालों में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी। निवेश किस तरह किया जाएगा, इसको लेकर उन्होंने कहा था कि गूगल बड़ी कंपनियों, स्टार्ट-अप्स और पार्टनरशिप बिजनस में इक्विटी इन्वेस्टमेंट करेगी। साथ ही गूगल के सीईओ ने कहा था कि भारत के डिजिटलीकरण से जुड़ी घोषणाओं को लेकर कंपनी उत्साहित है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram