Hindi Newsportal

जापान: यूके पीएम ऋषि सुनक से मिले प्रधानमंत्री मोदी, दोनों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

0 860
जापान: यूके पीएम ऋषि सुनक से मिले प्रधानमंत्री मोदी, दोनों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान दौरे का आज तीसरा दिन है। पीएम मोदी G-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन को लेकर जापान दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी जापान के शहर हिरोशिमा में क्वाड देशों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिले और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता की। 

 

इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी इस मुलकात की कुछ तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से अपलोड की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर सुनक के साथ उनकी सार्थक चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच रविवार को औपचारिक बैठक हुई। पीएम मोदी ने लिखा कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात बहुत ही फलदायी थी। हमने व्यापार, नवाचार, विज्ञान और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।  

इसके साथ ही रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से भी मुलकात हुई और जापान के हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता हुई।

 

बता दें कि बीते शनिवार को जापान के शहर हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच भी मुलाकात हुई। ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। इससे पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार फोन पर बात हो चुकी है। युद्ध के बाद यह पहली बार है जब दोनों नेताओं की मुलाकात और बातचीत हुई है।