Hindi Newsportal

जयदीप शेरगिल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

0 400

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया. जयवीर शेरगिल ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंपा.

 

जयवीर शेरगिल ने सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे में लिखा, मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि निर्णय लेना अब जनता और देश के हितों के लिए नहीं है, बल्कि यह उन लोगों के स्वार्थी हितों से प्रभावित है जो चापलूसी में लिप्त हैं और लगातार ज़मीनी हकीकत की अनदेखी करते हैं.

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद जयवीर शेरगिल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में कहा, कि आज मैंने इस्तीफा दो कारणों से दिया है. आज कांग्रेस पार्टी के निर्णय जनहित में नहीं कुछ लोगों के हित में निर्णय लिए जा रहे हैं. वास्तविकता से मुंह मोड़ा जा रहा है, जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ा जा रहा है.

 

उन्होंने आगे कहा, कि कांग्रेस के जो निर्णय लिए जाते हैं उसमें आपकी काबिलियत, जनता की आवाज़, युवाओं की अपेक्षाओं को नजरअंदाज करके सिर्फ कुछ लोग जो चुनाव भी हार चुके हैं, केवल उनकी ताजपोशी हो रही है