Hindi Newsportal

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, जैश के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकी ढेर

0 430

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 2 आतंकियों को मार गिराया है.

शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि शोपियां के बोना बाजार एरिया में कुछ आतंकी छिपे हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. घेराबंदी देखकर आतंकियों ने छिपकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया.

बताया जा रहा है कि 24 घंटे से चल रहे इस मुठभेड में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का दक्षिण कश्मीर में सक्रिय टॉप मोस्ट कमांडर ढेर हो गया है. पाकिस्तान का रहने वाला शीर्ष जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी / बिहारी को उसके स्थानीय सहयोगी के साथ सुरक्षाबलों ने रात भर चले ऑपरेशन के बाद मार गिराया.

ALSO READ: दक्षिण दिल्ली के भरे बाजार में लड़की की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

शोपियां के बोना बाजार इलाके में अभी भारी सुरक्षा बल तैनात है. सुरक्षा बल पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए हैं.

उधर, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शनिवार को एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान एक भारतीय जवान शहीद हो गया. भारतीय सेना ने इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. मिली जानकारी के मुताबिक अभी फायरिंग जारी है.