Hindi Newsportal

बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

0 414

मुंबई में पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश और ट्रैक पर पानी भरने के कारण बदलापुर और वांगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई है.

मुंबई-कोल्हापुर रूट पर चलने वाली ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस में मौजूद करीब 700 से ज्यादा यात्री भारी बारिश के कारण से बीच में फंसे हुए थे.

एनडीआरएफ की टीम ने महिलाओं और बच्चों समेत सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, ट्रेन मुंबई से 100 किलोमीटर दूर वांगनी और बदलापुर के बीच तड़के करीब 3 बजे से रुकी हुई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने कहा, रेलवे सुरक्षा बल और शहर की पुलिस उस स्थान पर पहुंच गई है जहां ट्रेन रुकी हुई है. फंसे हुए यात्रियों को बिस्कुट और पानी बांटा गया थे .

महालक्ष्मी एक्सप्रेस बचाव अभियानके लिए नौसेना से 8 बाढ़ बचाव दल जिसमें 3 गोताखोर दल शामिल हैं, बचाव सामग्री, नौकाओं और जीवन जैकेट के साथ मौके पर मौजूद है. अग्रिम मूल्यांकन दल के रूप में क्षेत्र में तैनाती के लिए गोताखोरों के साथ एक सीकिंग हेलीकाप्टर भी भेजा गया है.

रेलवे के जनरल मैनेजर ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी ट्रैक पर 2 फीट पानी है, जब एक फीट से कम रह जाएगा तब ट्रेन को बदलापुर की ओर रवाना किया जाएगा.

मुंबई में भारी बारिश की वजह से कई उड़ानें प्रभावित हैं. जानकारी के मुताबिक 11 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 8-9 फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज भी यानी शनिवार को भी मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है.