Hindi Newsportal

छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर पीएम मोदी ने जनता को किया संबोधित

pm modi: फाइल इमेज
0 1,001

महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण महाराष्ट्र में ‘शिवराज्याभिषेक’ उत्सव धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित करते हुए कहा, आज एक भारत श्रेष्ठ भारत के विज़न में छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों का ही प्रतिबिंब देखा जा सकता है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, पूरे महाराष्ट्र में आज का दिन महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. जब छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था उसमें स्वराज की ललकार और राष्ट्रीयता की जय जयकार समाहित थी.

 

उन्होंने आगे कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है. छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उस कालखंड का एक अद्भुत और विशिष्ट अध्याय है. राष्ट्र कल्याण और लोक कल्याण उनकी शासन व्यवस्था के मूल तत्व रहे हैं. मैं आज छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं.