Hindi Newsportal

चेन्नई सुपर किंग्स ने की वापसी, तोड़ी KKR की जीत की लह, कोलकाता को 7 विकट से दी मात

0 1,025
चेन्नई सुपर किंग्स ने की वापसी, तोड़ी KKR की जीत की लह, कोलकाता को 7 विकट से दी मात

 

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। इस दौरान CSK ने KKR को सात विकटों से हरा दिया। पांच बार की चैंपियन रही सीएसके और इस सीजन में एक भी मैच ना हारने वाली KKR के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। सीएसके के कप्तान ऋतुराज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था ।

इस के बाद तुषार देशपांडे तथा रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया। केकेआर के बल्लेबाज इस मैच में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए, वहीं ऋतुराज ने कप्तानी पारी खेलते हुए चेन्नई को जीत दिलाई। चेन्नई ने अपने शुरुआती दो मैच जीते थे, लेकिन उसे पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें चेन्नई ने 18 जबकि कोलकाता को 10 मैचों में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा भी रहा है।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। लगातार दो हार के बाद सीएसके को आखिरकार जीत मिली, जबकि केकेआर को इस सीजन अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

 

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी गयी है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी/शार्दुल ठाकुर.