Hindi Newsportal

चुनाव से पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जब्त किया गया अवैध धन

File Image
0 380

चुनाव से पहले गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जब्त किया गया अवैध धन

विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश से करोड़ों की रकम बरामदगी की है। आज यानी शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग ने बताया कि, ‘गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया के दौरान रिकार्ड बरामदगी हुई है।’ गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये और हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।

 

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवम्बर को मतदान की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने गुजरात के लिए भी मतदान की तिथियां 1 और 5 दिसम्बर घोषित कर दी हैं तथा दोनों ही राज्यों के चुनाव परिणाम 8 दिसम्बर को एक साथ घोषित किए जाएंगे।