Hindi Newsportal

चीन में कोरोना वायरस के एक और वेरिएंट ने मचाया कोहराम, जाने नए वेरिएंट BF.7 के क्या हैं लक्षण

0 248

चीन में कोरोना वायरस के एक और वेरिएंट ने फैलाई दहशत, जाने नए वेरिएंट BF.7 के क्या हैं लक्षण

 

चीन में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से दहशत है। चीन में कोरोना वायरस के एक और नए वेरिएंट ने कोहराम मचाया हुआ है।  चीन में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन BF.7 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस 2020 से अभी तक कई बार म्यूटेट हो चुका है।  यह वेरिएंट ओमिक्रोन फैमिली का हिस्सा है और यह वायरस भी म्यूटेट होकर जन्मा है। यह वायरस पुराने वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है।

चीन में कोरोना के नए मामलों के पीछे ओमिक्रॉन BF.7 है, जिसका असल वैज्ञानिक नाम BA.5.2.1.7 है, और यह ओमिक्रॉन BA.5 का सब-वेरिएंट है। यह तेज़ी से लोगों में फैला रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओमिक्रॉन BF.7 से लोग बहुत जल्दी संक्रमित हो रहे हैं, इसके लक्षण भी संक्रमित होने के बाद जल्दी दिखने लगते हैं, जिससे लोग आसानी से संक्रमित हो जाते हैं।

इस वायरस के लक्षण 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, BF.7 वेरिएंट ज्यादातर ऊपरी सांस लेने वाली नली को प्रभावित करता है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए यह घातक साबित हो सकता है। BF.7 वेरिएंट के कुछ लक्षण हैं-

  • बुखार
  • खांसी
  • गले की खराश
  • नाक बहना
  • ज्यादा थकान
  • उल्टी और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या