Hindi Newsportal

चक्रवात तूफ़ान ‘मोचा’ को लेकर अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, NDRF की टीमें तैनात, पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने पर लगाई रोक

फाइल इमेज
0 349
चक्रवात तूफ़ान ‘मोचा’ को लेकर अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, NDRF की टीमें तैनात, पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने पर लगाई रोक

पश्चिम बंगाल में मोका चक्रवात के लिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए दक्षिण 24-परगना में बक्खाली समुद्र तट पर नागरिक सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा टीम लगातार लोगों को सतर्क रहने और पर्यटकों को समुद्र के करीब जाने से रोक रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ 14 मई 2023 को सुबह 5.30 बजे पर पूर्वोत्तर और आस-पास बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी पर केंद्रित था। आज दोपहर के आसपास सितवे (म्यांमार) के करीब कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) और क्यौकप्यू (म्यांमार) के बीच से गुजरने की संभावना है।

एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि सिविल डिफेंस टीमों के सदस्य लगातार जनता और पर्यटकों को सतर्क कर रहे हैं। उन्हें सतर्क रहने और समुद्र तट और समुद्र के करीब के क्षेत्रों में आने से बचने के लिए कह रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को बताया कि हमने आठ टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ के 200 बचावकर्मी को ग्राउंड में तैनात किया गया है, वहीं 100 कर्मियों को स्टैंड-बाई के तौर पर रखा गया है।