Hindi Newsportal

चक्रवाती तूफान अम्फन ने पश्चिम बंगाल में मचाई तबाही, 12 लोगों की मौत

0 671

चक्रवात अम्फन (Amphan), जिसने पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों में कहर बरपाया और कम से कम 10-12 लोगों की जान ले ली, की अगले तीन घंटों में एक गहरे अवसाद में और फिर बाद के छह घंटों में एक अवसाद में कमजोर होने की संभावना है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा।

बता दे की बुधवार को पश्चिम बंगाल में अम्फन तूफान ने भारी तबाही मचाई. हजारों घरों को तहस-नहस कर दिया. इसके साथ-साथ हजार से अधिक पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों बड़ी इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

ALSO READ:  COVID-19 LIVE | पिछले 24 घंटे में फिर दर्ज हुए 5,000 से ज्यादा कोरोना के मामले, अब तक 3,435 की मौत

6 घंटे के तूफान अम्फान की तेज हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया. हर तरफ पानी भरा हुआ है. रनवे और हैंगर पानी में डूबे हैं. कोलकाता शहर में 130 किमी प्रति घंटे की तक की रफ्तार से हवाएं चली. अम्फान का सबसे ज्यादा कहर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिणी 24 परगना, मिदनापुर और कोलकाता में रहा.

एस.एन. प्रधान, NDRF DG, ने कहा, “पश्चिम बंगाल में लैंडफॉल हुआ है, वहां ओडिशा की तुलना में ज़्यादा नुकसान हुआ है। लैंडफॉल दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में हुआ है। पहले गिरे हुए पेड़ों को काटकर रास्तों को साफ किया जा रहा है ताकि आवागमन शुरू हो सके.”

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram