Hindi Newsportal

चंद्रयान-2 ने अंतरिक्ष से भेजीं धरती की सबसे पहली तस्वीरें

0 601

भारत का दूसरा चन्द्र मिशन चंद्रयान-2 सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है. चंद्रयान-2 ने  पहली बार पृथ्वी की अदभुत और रोमांचक तस्वीरें भेजी हैं. इन तस्वीरों को देख कर आप हैरान रह जाएंगे.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन तस्वीरों को साझा किया.

Chandrayaan 2 ने भेजी पृथ्वी की पहली तस्वीर, देखें धरती के अद्भुत नजारे

इसरो के मुताबिक चंद्रयान 2 ने ये तस्वीरें LI4 कैमरे से ली है जिसमें पृथ्वी नीले रंग का दिख रहा है. यूनिवर्सल टाइमिंग के मुताबिक ये तस्वीर 17 बजकर 32 मिनट की है.

Chandrayaan 2 ने भेजी पृथ्वी की पहली तस्वीर, देखें धरती के अद्भुत नजारे

2 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 27 मिनट  पर चंद्रयान-2 की कक्षा में सफलतापूर्वक चौथी बार बदलाव किया गया. अभी 6 अगस्त तक पृथ्वी के चारों तरफ चंद्रयान-2 के ऑर्बिट को बदला जाएगा.

Chandrayaan 2 ने भेजी पृथ्वी की पहली तस्वीर, देखें धरती के अद्भुत नजारे

22 जुलाई को लॉन्च के बाद से ही चांद के दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने के लिए चंद्रयान-2 लगातार आगे बढ़ रहा है. लॉन्चिंग के 16.23 मिनट बाद चंद्रयान-2 पृथ्वी से करीब 170 किमी की ऊंचाई पर जीएसएलवी-एमके3 रॉकेट से अलग होकर पृथ्वी की कक्षा में चक्कर लगा रहा था.

Chandrayaan 2 ने भेजी पृथ्वी की पहली तस्वीर, देखें धरती के अद्भुत नजारे

चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान 22 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक पृथ्वी के चारों तरफ चक्कर लगाएगा. इसके बाद 14 अगस्त से 20 अगस्त तक चांद की तरफ जाने वाली लंबी कक्षा में यात्रा करेगा. 20 अगस्त को ही यह चांद की कक्षा में पहुंचेगा. इसके बाद 11 दिन यानी 31 अगस्त तक वह चांद के चारों तरफ चक्कर लगाएगा. फिर 1 सितंबर को विक्रम लैंडर ऑर्बिटर से अलग हो जाएगा और चांद के दक्षिणी ध्रुव की तरफ यात्रा शुरू करेगा.