Hindi Newsportal

गुजरात तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है चक्रवात बिपरजॉय, कल गुजरात तट से टकराने की आशंका

0 478

गुजरात तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है चक्रवात बिपरजॉय, कल गुजरात तट से टकराने की आशंका

 

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की दिशा बदल गई है। पहले यह पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा था लेकिन अब अनुमान है कि यह तूफ़ान कल यानी 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा लेकिन उससे पहले ही समंदर में खलबली जारी है। महाराष्ट्र और गुजरात के तटों से तूफानी चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण समुद्र में ऊंची लहरें देखने को मिल रही हैं।

 

ऐसे में गुजरात के लिए खतरा बढ़ा है। दिशा बदलने के साथ-साथ एक बदलाव ये भी है कि तूफ़ान की गति भी बढ़ गई है। गुजरात में NDRF की टीमों को मुस्तैद रखा गया है। राज्य में एक विस्तृत निकासी योजना बनाई गई है और प्रशासन ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके 15 जून, 2023 की शाम के आसपास एक अति प्रचण्ड चक्रवाती तूफान के रूप में 150 किमी प्रति घंटे के वायु झोंकों एवं 125-135 किमी प्रति घंटे की निरन्तर धरातलीय पवनगति के साथ सौराष्ट्र-कच्छ और उससे लगे पाकिस्तान के तटों को माण्डवी (गुजरात) एवं कराची (पाकिस्तान) के मध्य जखाऊ बंदरगाह के पास पार करने की संभावना है।

 

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद गुजरात में मछुआरों को भी समुद्र में जाने से मना किया गया है। भारतीय कोस्ट गार्ड और नौसेना लगातार समुद्र में निगरानी रखे हुए हैं। गुजरात सरकार ने कई इलाकों से 50000 परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया है।

इन सभी के लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था इन राहत शिविरों में की गई है। सेना की टुकड़ियों को भी तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 17 से ज्यादा टीमों को चक्रवात के दौरान किसी आपदा से बचाने के लिए तैनात किया गया है।