Hindi Newsportal

गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा पीएम मोदी को नफरत नहीं प्यार से हराया जा सकता है

File Image
0 696

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी द्वारा गांधी परिवार पर की गयी टिप्पणियों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘वे मुझे कितना भी बुरा बोल लें, मुझसे कितनी भी नफरत कर लें, लेकिन मैं उन्हें फिर भी गले लगाऊंगा.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मोदी जी को नफरत से नहीं प्यार से हराया जा सकता है.’

मध्य प्रदेश के शाजापुर में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि भले ही नरेंद्र मोदी उनके दादा, परदादा और पूरे परिवार के लिए नफरत की भावना रखते हैं, लेकिन वे फिर भी उन्हें झप्पी देंगे.

गांधी ने किसान क़र्ज़, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चौहान ने अपने सगे संबंधियों को किसान कर्ज माफ़ करने की आड़ में फायदा पहुंचने की कोशिश की है.

वहीं जीएसटी और नोटबंदी के सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाये गए इन क़दमों के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुक्सान पहुंचा है.

ALSO READ: राहुल गांधी ने ठीक किया अचानक खराब हुआ हेलीकाप्टर; देखिये वीडियो

इसी क्रम में उन्होंने 2019 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के वादों पर बात करते हुए न्याय योजना का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि देश के सबसे गरीब लोगों के बैंक खातों में सीधे पैसा डाला जाएगा. 72 हजार रुपये साल के और तीन लाख 60 हजार रुपये पांच सालों में डाले जाएंगे.