Hindi Newsportal

खिलाड़ी जिन्हें IPL के ज़रिये मिला देश के लिए खेलने का मौका

0 188

दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लीग आईपीएल जो हर साल खिलाड़ियों को उनका हुनर दिखाने और सपना पूरा करने का मौका देती है. IPL में चुने जाने वाले खिलाड़ी खेल के प्रति अपना टैलेंट दिखाने और सपना पूरा करने के लिए इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनते है, तो कई ऐसे खिलाड़ी भी देखे जाते है जो मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम कमाते है.

 

लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी इतिहास में देखने को मिले है, जिन्होंने आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस से नाम तो कमाया ही साथ में अपने प्रदर्शन के दम पर अपने देश के लिए खेलने का मौका भी छीना.

 

गौरतलब है कि आईपीएल 20-20 का खेल है. इस लीग में हर साल कई ऐसे खिलाड़ी भी शामलि होते हैं जिन्हें या तो International team से बाहर कर दिया जाता है या फिर उन्हें अब तक मौका ही नहीं मिला है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी अपनी फॉर्म को दर्शाते हुए सिलेक्टर्स को मजबूर कर देते हैं कि उन्हें सिलेक्ट करना कितना जरूरी है.

 

तो आईए जानते हैं कुछ ऐसै ही खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें IPL ने रातो- रात सितारा बना दिया.

 

 अजिंक्‍य रहाणे

टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे भारतीय बल्लेबाज अजिंक्‍य रहाणे को एक बार फिर सिलेक्टर्स ने टीम में लेने का निर्णय लिया, और इसकी वजह है आईपीएल 2023 के इस सीजन में उनका कमाल का प्रदर्शन. रहाणे ने इस साल आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके फल स्वरूप उनकी किस्मत चमकी और उन्हें टीम इंडिया ने आने वाले टेस्ट वर्ल्ड कप की टीम में शामिल कर लिया.

 

सूर्यकुमार यादव
फाइल इमेज: सूर्य कुमार यादव

सूर्य कुमार यादव साल 2012 से नजरों में आए जब उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की जर्सी में डेब्यू किया. उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 6 अप्रैल, 2012 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेला था. आईपीएल से ही सूर्यकुमार ने अपनी काबीलियत साबित की और टीम इिंडिया का हिस्सा बने. बता दें कि सूर्यकुमार के पास 360 डिग्री शॉट लगाने की काबिलियत है जो दुनिया के बहुत ही कम बल्लेबाजों के पास मौजूद है.

 

शुभमन गिल

आईपीएल में गिल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से शुरूआत की जहां उन्होंने केकेआर के लिए 13 मैच खेलकर 203 रन बनाए, जिसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल थी. वहीं साल 2019 के आईपीएल अडिशन में गिल को 14 मैच खेलने को मिले और उन्होंने यहां 13 पारियों में 296 रन बनाए, जिनमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल थीं. इस दौरान अपने खेल से लगातार प्रभावित कर रहे गिल को जनवरी 2019 में पहली बार वनडे टीम में जगह भी मिल गई.

 

अर्शदीप सिंह

24 साल के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2019 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल कर की थी. अर्शदीप सिंह को आईपीएल में अपने पहले सीजन में सिर्फ 3 मैच ही खेलने का मौका मिला जिसमें वह 3 विकेट हासिल करने में कामयाब हो सके. आईपीएल 2021 का सीजन अर्शदीप के लिए काफी शानदार रहा जहां उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए कुल 18 विकेट हासिल किए वहीं अगले सीजन में 14 मैचों में 10 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. इसी तरह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर साल 2022 में अर्शदीप सिंह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला.

 

वेंकटेश अय्यर

साल 2021 के आईपीएल में वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. डेब्यू करते हुए आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर ने 10 मैचों में 41.11 की औसत से कुल 370 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारी शामिल थीं. IPL के उनके इस प्रदर्शन के आधार पर वेंकटेश को टीम इंडिया के लिए 2021 में टी20 और फिर जनवरी 2022 में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला.

 

दिनेश कार्तिक 

2022 में दिनेश कार्तिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में वापस लिया गया. पिछले तीन साल से टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक के चयन का कारण रहा आईपीएल में उनका बेहद शानदार प्रदर्शन. उन्होंने RCB के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आईपीएल में 287 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 57.40 का रहा है और स्ट्राइक रेट 191.3 का रहा है. इस दौरान वो 9 बार नॉटआउट भी रहे हैं.