Hindi Newsportal

अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ हुआ GST कलेक्शन, 1.87 लाख करोड़ रुपये की रही वसूली

0 1,420

अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ हुआ GST कलेक्शन, 1.87 लाख करोड़ रुपये की रही वसूली

इस साल अप्रैल माह में GST वसूली में सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल के अप्रैल महीने में 1.87 लाख करोड़ रुपये की वसूली हुई है। जो अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड रहा है। इससे पहले मार्च 2023 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये का रहा था।

बीते वर्ष अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये रहा था, यानी एक साल पहले के मुकाबले इस साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ अधिक हुआ है। एक साल पहले की तुलना में इस वर्ष जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही के लिए औसत मासिक ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.55 लाख करोड़ रुपये है। जबकि पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही में औसत मासिक कलेक्शन क्रमशः 1.51 लाख करोड़ रुपये, 1.46 लाख करोड़ रुपये और 1.49 लाख करोड़ रुपये रहा था।

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में सर्वाधिक जीएसटी कलेक्शन 20 अप्रैल 2023 को हुआ। इस लिए 9.8 लाख लेनदेन के जरिए 68,228 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया।