Hindi Newsportal

क्या बीजेपी ने एनसीपी चीफ शरद पवार को दिया केंद्र में मंत्री बनने का ऑफर?, पढ़ें पत्रकारों के सवाल पर क्या बोली NCP नेता सुप्रिया सुले

0 567

क्या बीजेपी ने एनसीपी चीफ शरद पवार को दिया केंद्र में मंत्री बनने का ऑफर?, पढ़ें पत्रकारों के सवाल पर क्या बोली NCP नेता सुप्रिया सुले

महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मिया फिर से तेज होते नज़र आ रही हैं। आज यानी बुधवार को पत्रकारों ने NCP नेता सुप्रिया सुले से कुछ सवाल किये। जिसके पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ‘किसी ने मुझे कुछ भी ऑफर नहीं किया है और न ही मुझसे बातचीत की है। आपको उनसे (महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं) से पूछना चाहिए कि वे ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं। मुझे नहीं पता है। मैं व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, गौरव गोगोई जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हूं लेकिन मैं महाराष्ट्र में उनके नेताओं के संपर्क में नहीं हूं।’

 

वहीं क्या महाविकास अगाड़ि गठबंधन में फूट पड़ सकती है? इस वाले सवाल पर सुप्रिया ने कहा कि इस पर ना तो मैंने कोई जवाब दिया और ना पवार साहब ने, जो इस प्रकार का बयान दे रहे हैं, उन्हें इस पर जवाब देना चाहिए। सुप्रिया सुले ने कांग्रेस के विरोधी पक्ष नेता विजय वाडेट्टीवार के बयान पर कहा कि कांग्रेस इस तरह के बयान दे रही है, उसके बारे में उन्हें ही जवाब देना चाहिए। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं तो सीधा दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस अन्य सभी सीनियर नेताओं से मिलती हूं।

पवार साहब ने नवाब मलिक को फोन किया था? वाले सवाल पर सुप्रिया ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं वे औरंगाबाद में हैं और मैं मुंबई में हूं।

दरअसल अजित पवार जो अभी हाल ही में एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए हैं उनकी मीटिंग अपने चाचा और एनसीपी चीफ शरद पवार से हुई है। यह मीटिंग पिछले दिनों पुणे में एक उद्योगपति के घर हुई थी। जिसके बाद से चर्चा हो रही है कि बीजेपी ने अजित पवार के जरिए इस बैठक में शरद पवार को मनाने के लिए एक केंद्र के मंत्रिमंडल में शामिल करने की पेशकश की है।

कांग्रेस नेता भी इस मुलाकात पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि बीजेपी ने अजित पवार के जरिए शरद पवार को मंत्रिमंडल में शामिल होने के ऑफर की पेशकश की है।