Hindi Newsportal

कोलकाता एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेकऑफ से पहले आपस में टकराए ‘इंडिगो’ और ‘एयर इंडिया’ के विमान

File Image
0 728
कोलकाता एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेकऑफ से पहले आपस में टकराए ‘इंडिगो’ और ‘एयर इंडिया’ के विमान

 

कोलकाता एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ उड़ान से पहले इंडिगो एयरलाइंस और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के विमान आपस में टकरा गए। फ्लाइट में बैठे यात्रियों की जान सांसत में आ गई लेकिन गनीमत रही कि सभी यात्री एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए।

गौरतलब है कि इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी वे से गुजर रही थी, तभी एयरक्राफ्ट का हिस्सा एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इंडिगो का विमान क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा था।

इस हादसे के इंडिगो ने बयान जारी कर इसकी जानकारी भी दी। दरभंगा जा रहे इंडिगो का एक विमान कोलकाता हवाईअड्डे में रनवे पर टैक्सी वे पर धीरे-धीरे गुजर रहा था। तभी विमान की टक्कर रनवे पर खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से हो गई। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, दोनों विमानों के पंख आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इंडिगो विमान के पंख का एक हिस्सा टूटकर रनवे पर गिर गया था।  प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई के लिए खाड़ी में लौट आया। नतीजतन, कोलकाता और दरभंगा के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 6152 में देरी हुई है।

इंडिगो प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को जलपान उपलब्ध कराया गया है। यात्रियों को देरी और असुविधा को कम करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है। इंडिगो हर चीज से ऊपर यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। प्रोटोकॉल के अनुसार, घटना की रिपोर्ट उचित समय पर डीजीसीए को सौंपी जाएगी।

वहीं डीजीसीए ने इंडिगो ए320 वीटी-आईएसएस के दोनों पायलटों को नौकरी से हटा दिया है और विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, “हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इंडिगो एयरलाइंस के दोनों पायलटों को ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है। जांच के दौरान ग्राउंड स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। दोनों उड़ानों को कुछ देर निरीक्षण के लिए रोका गया था।”