Hindi Newsportal

“ED द्वारा जब्त किया गया पैसा व संपत्ति गरीबों में बांटेगी सरकार”, BJP प्रत्याशी राजमाता अमृता रॉय से फ़ोन पर बोले पीएम मोदी

0 609
“ED द्वारा जब्त किया गया पैसा व संपत्ति गरीबों में बांटेगी सरकार”, BJP प्रत्याशी राजमाता अमृता रॉय से फ़ोन पर बोले पीएम मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में राजमाता अमृता रॉय से फ़ोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई में जब्त की राशि उन गरीबों को दी जाएगी, जिनसे लूटी गई थी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा 2024 चुनावों के मद्देनज़र पार्टी कार्यकर्ताओं से एक के बाद एक वार्ता कर रहे हैं। बीते मंगलवार पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सांसद प्रत्याशी व संदेशखाली मामले की पीड़िता रेखा पात्रा से बात की थी।

इसी क्रम में पीएम मोदी ने राजमाता अमृता रॉय से फ़ोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने राजमाता से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई में जब्त की राशि उन गरीबों को दी जाएगी, जिनसे लूटी गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा को वो इस दिशा में ठोस नीति पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज केंद्र में बीजेपी की सरकार देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का काम कर रही है।

गौरतलब है कि बीजेपी ने 24 मार्च को लोकसभा चुनाव की पांचवी लिस्ट जारी करते हुए पश्चिम बंगाल की राजमाता अमृता रॉय को कृष्णानगर से उम्मीदवार बनाया है। कृष्णानगर में उनका मुकाबला महुआ मोइत्रा से है। अमृता रॉय का ताल्लुक नादिया जिले के राजबाड़ी के वंश से है। इसीलिए उनको राजमाता कहा जाता है।

बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय सौमिष चंद्र रॉय की पत्नी हैं, जो नादिया जिले के राजबाड़ी के 39वें वंशज हैं। राजमाता ने 20 मार्च को बीजेपी में शामिल हुई थीं। चार दिन बाद ही बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी घोषित कर दी। अमृता रॉय का सियासी सफर सीधे लोकसभा चुनाव लड़ने के साथ शुरू होगा।