Hindi Newsportal

कोरोना संक्रमण को कमज़ोर होता देख उत्तर प्रदेश से हटाया गया नाईट कर्फ्यू

Representational image
0 1,019

कोरोना मामलों की संख्या में लगातार कमी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने नाईट कर्फ्यू समाप्त करने का ऐलान कर दिया है। आपको बतादें कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 842 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक कुल केस पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20,63,104 है. जिनमे से 20,30,997 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 2% के नीचे पहुंच गई है. इस समय देश में एक्टिव केस 2,53,739  है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.21 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 60,298 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.