Hindi Newsportal

कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 2,451 नए मामले

File Image
0 625

COVID-19 Update: भारत में कोरोना की रफ्तार रोज बढ़ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,451 मामले सामने आए हैं.

 

वहीं बीते 24 घंटों में 54 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना की रफ्तार लकातार बढ़ रही है बीते 24 घंटे में 2,451 नए कोरोना के मामले सामने आए है. वहीं देश में वर्तमान में 14,241 एक्टिव केस हैं.

 

पिछले 24 घंटे में मरीजों के ठीक होने की संख्या 1,589 है, ऐसे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,16,068 हो गई है. साथ ही पिछले 24 घंटों में कुल 54 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,22,116 हो गई है

कोरोना वायरस अपडेट

 

कुल मामले: 4,30,52,425

सक्रिय मामले: 14,241

कुल रिकवरी: 4,25,16,068

कुल मौत: 5,22,116

कुल वैक्सीनेशन: 1,87,26,26,515