Hindi Newsportal

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जारी की नयी गाइडलाइन

0 353

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जारी की नयी गाइडलाइन

 

विश्व के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के कहर को देखते हुए भारत भी सतर्क हो चुका हैं। बीते गुरुवार को पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसी के बाद आज शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल की मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

स्थ्य मंत्रालय न्यू ईयर और आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कोरोना संबंधी नई एडवायजरी जारी कर सकता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आने वाले त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है