Hindi Newsportal

‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा से हुई निष्कासित, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया फैसला

फाइल इमेज
0 1,042
‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा से हुई निष्कासित, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद लिया गया फैसला

 

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। दोपहर 12 बजे के बाद सदन की कार्रवाही दोबारा शुरू हुई। इस दौरान एथिक्स कमिटी ने ‘कैश फॉर क्वेरी’ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर रिपोर्ट पेश की जिसके बाद सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है।

टीएमसी सांसद के रूप में अपने निष्कासन के बाद महुआ मोइत्रा ने कहा, “एथिक्स कमेटी के पास निष्कासित करने का कोई अधिकार नहीं है…यह आपके (बीजेपी) अंत की शुरुआत है।”

लोकसभा सदस्य के रूप में अपने निष्कासन पर महुआ मोइत्रा ने कहा, “…अगर इस मोदी सरकार ने सोचा कि मुझे चुप कराकर वे अडानी मुद्दे को खत्म कर देंगे, मैं आपको यह बता दूं कि इस कंगारू कोर्ट ने पूरे भारत को केवल यह दिखाया है कि आपने जो जल्दबाजी और उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग किया है, वह दर्शाता है कि अडानी आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है, और आप एक महिला सांसद को समर्पण करने से रोकने के लिए उसे किस हद तक परेशान करेंगे।”

गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने वकील जय अनंत देहाद्राई के जरिए मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत भेजी थी, जिसमें उन पर अदाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर सदन में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।