Hindi Newsportal

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश का किया दौरा, कहा ‘कोई भी “भारत की क्षेत्रीय अखंडता” पर सवाल नहीं उठा सकता’

0 419
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश का किया दौरा, कहा ‘कोई भी “भारत की क्षेत्रीय अखंडता” पर सवाल नहीं उठा सकता’

 

आज यानी सोमवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश का दौरा किया। जहां उन्होंने किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा का सम्बोधन करते हुए कहा कि कोई भी ” भारत की क्षेत्रीय अखंडता” पर सवाल नहीं उठा सकता है। उन्होंने कहा, “कोई हमारी एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता है। ” गृह मंत्री ने अरुणाचल के किबिथू गांव में केंद्र की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं की शुरुआत की है। यह गांव भारत और चीन की सीमा पर स्थित है।

जनसभा के सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अपने घरों में निश्चिंत होकर सो रहा है। इसका कारण हमारे ITBP के जवान और थल सेना का पराक्रम, त्याग एवं बलिदान है। आज हम गर्व के साथ कहते हैं कि अब वो जमाने चले गए जब भारत की भूमि का कोई अतिक्रमण कर सकता था।

2014 से पहले पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को एक समस्या ग्रस्त क्षेत्र के रूप में जाना जाता था लेकिन पिछले 9 वर्षों में पीएम मोदी की ‘लुक ईस्ट’ नीति के कारण पूर्वोत्तर को अब समस्या ग्रस्त क्षेत्र नहीं माना जाता है, अब पूर्वोत्तर देश के विकास में योगदान करता है इससे जाना जाता है।

अमित शाह ने कहा, ‘ITBP और सेना के जवानों के शौर्य के कारण कोई भी आंख उठाकर हमारे देश की सीमा को नहीं देख सकता। अब वो जमाना चला गया जब भारत की जमीन पर कोई भी कब्जा कर सकता था। आज सूई की नोक बराबर भी जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता।’

किबिथू गांव में ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम’ लॉन्च करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “PM मोदी ने सीमावर्ती गांवों में रोजगार देने और विकास करने के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू करने का फैसला किया है। आने वाले सालों में सीमा से सटे हर घर में पानी, बिजली, गैस-सिलेंडर और लोगों को रोजगार मिलेगा।  इन गांवों को देश के अन्य हिस्सों और अरुणाचल के अन्य हिस्सों से जोड़ा जाएगा.”