Hindi Newsportal

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को दी मंजूरी

0 353

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दे दी. इस योजना की शुरुआत की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान की थी.

 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए रेलवे, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत उदार शर्तों पर 1 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.

 

उन्होंने कहा, कि इस योजना का वित्तीय परिव्यय 13,000 करोड़ रुपये है. इस योजना के तहत उदार शर्तों पर एक लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.

 

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि यह योजना लोगों को पारंपरिक कौशल से सशक्त बनाएगी.

 

ANI