Hindi Newsportal

कार दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत; रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती

0 252

देहरादून: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जाते समय गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गए, ऋषभ पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई.

हरिद्वार एसपी (ग्रामीण) स्वपन किशोर ने बताया कि “क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ.”

 

जानकारी के मुताबिक कार में सवार पंत की पीठ, माथे और पैर में चोटें आई हैं. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटना के समय पंत अपनी कार चला रहे थे. घटनास्थल से मिली तस्वीरों के मुताबिक कार बुरी तरह जली हुई हालत में नजर आ रही थी.

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिंदी में ट्वीट किया, “वाहन दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए अधिकारियों को उनके इलाज की हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.”