Hindi Newsportal

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीनियर नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी की मौजूदगी में जारी हुआ पार्टी का घोषण पत्र

0 3,637
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीनियर नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी की मौजूदगी में जारी हुआ पार्टी का घोषण पत्र

 

कांग्रेस पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में AICC मुख्यालय में अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने घोषणापत्र को न्याय पत्र का नाम दिया गया है। घोषणापत्र में पार्टी ने 5 न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया है। इस दौरान पार्टी की सीनियर नेता सोनिया गांधी, वायनाड से सांसद राहुल गांधी व पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गरीब लड़कियों को 1 लाख रुपये सालाना मदद देने की घोषणा की है। साथ ही देश में आरक्षण की सीमा 50 फीसद से बढ़ाने का वादा किया गया है। इसके अलावा घोषणापत्र में कहा गया है कि केंद्र की सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 फीसद तक आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

कांग्रेस के घोषणापत्र पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “…हमारा घोषणा पत्र देश के राजनीतिक इतिहास में ‘न्याय के दस्तावेज़’ के रूप में याद किया जाएगा… राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाई गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा पांच स्तंभों पर केंद्रित थी, यात्रा के दौरान: युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिसदारी न्याय की घोषणा की गई। इन पांच स्तंभों में से 25 गारंटियां निकलती हैं और हर 25 गारंटियों में किसी न किसी को लाभ मिलेगा…”

दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ NDA और प्रधानमंत्री मोदी हैं जो संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन है जो संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करता है…”