Hindi Newsportal

कर्नाटक में 5 संदिग्ध आतंकियों को किया गया गिरफ्तार, बेंगलुरु को बम धमाके से दहलाने की थी योजना

0 414

कर्नाटक में CCB ने 5 संदिग्ध आतंकियों को किया गया गिरफ्तार, बेंगलुरु को बम धमाके से दहलाने की थी योजना

 

कर्नाटक में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) को आज बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है। इसके साथ ही सीसीबी ने विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है।

CCB मादीवाला टेक्निकल सेल में संदिग्ध आतंकियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पांचों संदिग्ध आतंकी बेंगलुरु के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। जांच एजेंसी को शक है कि इन संदिग्धों ने बेंगलुरु में विस्फोट करने की योजना बनाई थी।

सीसीबी ने मीडिया से बताया कि यह पांचों आतंकवादी 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी थे वहीं  परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में था, जहां वे आतंकवादियों के संपर्क में आए। पूछताछ के दौरान यह भी मालूम पड़ा कि संदिग्धों की एक टीम विस्फोट की योजना में 10 से अधिक लोग शामिल थे। सीसीबी को इसके बारे में जानकारी मिली और संदिग्धों का पता लगाने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई और विस्फोट से पहले संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।