Hindi Newsportal

कर्नाटक: बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी, प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं सालगिरह का जश्न, कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

0 880
कर्नाटक: बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी, प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं सालगिरह का जश्न, कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंच हैं। यहाँ पीएम मोदी बांदीपुर नेशनल पार्क में इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि यहाँ 50 साल पहले बाघों को बचाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत की गयी थी। जिसकी आज सालगिरह मनाई जा रही है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं। यहाँ वह  इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। यहां पीएम मोदी बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी 2023 में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि देश के 53 टाइगर रिजर्व में 2,967 बाघ हैं। ये आंकड़ा 2018 की एख रिपोर्ट के हवाले से दिया गया था। अदालत 2017 की एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें विलुप्त हो रहे बाघों को बचाने का अनुरोध किया गया था।

बताते चलें कि बता दें कि देश में बाघों को बचाने के लिए 1973 में एक अनूठी योजना के साथ भारत में प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया था. इसके शुरुआती सालों में 9 बाघ अभ्यारण्य थे. लेकिन समय के साथ बाघ परियोजना का दायरा काफी बढ़ गया है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम का सिड्यूल  

प्रधानमंत्री के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह बांदीपुर बाघ अभयारण्य का सुबह ही दौरा करेंगे और करीब 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे। मोदी ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे।